Search

गिरफ्तार चोरों का खुलासा, 35 बाइक मधुबन में बेचा, इसी से होती है अवैध कोयले की ढुलाई

Bokaro : कोयलांचल में बाइक चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे थे. बोकारो पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने मामले को गंभीरता से लिया. बाइक चोरी रोकने और आरोपियों को दबोचने के लिए एसआईटी का गठन किया. खबरीलाल से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एसआईटी की टीम ने बोकारो के सेक्टर 6 से तीन आरोपी अंकित अविनाश, भोला राम और रौनक सागर को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने धनबाद के मधुबन से संदीप यादव को गिरफ्तार किया. बाइक चोरों की निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक को पुलिस ने बरामद किया. जिसमें तीन बाइक धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र से और तीन बाइक बोकारो के सेक्टर-6 थाना क्षेत्र से बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने कई साथियों के नाम बताए. जिसमें 5 अन्य सहयोगी सेक्टर-6 निवासी शशि, राजा राम, हीरा यादव, सचिन यादव और जट्टा शामिल है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. उक्त जानकारी गुरुवार को बोकारो के हरला थाना में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे वाहन चोरी पर नकेल कसने के लिए हरला, सेक्टर चार व सिटी थाना की पुलिस को एसआइटी में शामिल किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर धनबाद के मधुबन व सेक्टर छह से छह बाइक जब्त किये गए. जिसमें जेएच-09 एए-1387, जेएच-09 सी-0689, जेएच 09 ई-3121 व तीन बगैंर रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक शामिल है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-rape-accused-sentenced-to-10-years-rigorous-imprisonment/">कोडरमा:

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
मधुबन में बेचा 35 बाइक डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम जानकारी दी है. वाहन चोर गिरोह के दो विंग काम कर रहे थे. एक विंग बोकारो व चास शहरी क्षेत्र में रेकी करते थे. फिर बाइक की चोरी कर उसे तत्काल दुग्दा चंद्रपुरा के रास्ते धनबाद के मधुबन में रिसीवर के हवाले कर देते थे, जो पहले से तय कोयला तस्करों को बाइक की सप्लाई कर देता था. चोरी की बाइक का नंबर प्लेट व हुलिया बदलकर उसे अवैध कोयले की ढुलाई में लगा दी जाती थी. आरोपियों ने बोकारो से चोरी किए गए 35 बाइक को मधुबन में बेचने का जुर्म कबूल किया है. डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपी कम उम्र के हैं. भोला राम है सरगना का संरक्षक डीएसपी ने बताया कि जेल गया भोला राम वाहन चोर गिरोह का सरगना है, जो सदस्यों को बाइक चोरी के लिए प्रेरित करता था. इसके बदले सदस्यों को मामूली सी रकम दी जाती थी. चोरी के बाद जेल गए रिसीवर मधुबन निवासी संदीप यादव तक बाइक पहुंचती थी. हरला पुलिस के खबरीलाल से एसआइटी को बड़ी सफलता मिली है. निश्चित तौर पर वाहन चोरी के ग्राफ में इस सफलता से कमी आएगी. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-power-broker-prem-prakash-has-been-remanded-by-ed-for-6-days-ed-court-approves/">BIG

BREAKING : पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को ED ने लिया 6 दिनों की रिमांड पर, ED कोर्ट ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp