Hariharganj (Palamu) : प्रखंड क्षेत्र के अररुआ-तूरी बटाने नदी मार्ग पर समाजसेवी संदीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर पुल के विकल्प के रूप में डायवर्सन बनाकर आवागमन चालू कराया. संदीप यादव की देखरेख में ग्रामीणों के श्रमदान तथा जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर की सहायता से नदी में ह्यूप पाइप बैठाकर डायवर्सन बनाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह तुरी, बरवादोहरी करमलेवा, परसलेवा, लंगुराही, चहका सहित सीमावर्ती बिहार के छुंछिया, दुलारे, हुरमेठ आदि दर्जनाधिक गांवों के सैंकड़ों लोगों का आवागमन का मुख्य मार्ग है.
इसे भी पढ़ें – रिम्स">https://lagatar.in/facilities-will-increase-in-rims-the-scope-of-research-will-increase-for-treatment/">रिम्स
में बढ़ेगी सुविधाएं, इलाज के लिए बढ़ेगा शोध का दायरा
नदी में पानी होने के कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब विद्यार्थियों को स्कूल जाने तथा इलाज के लिए शहर में जाने के लिए लोगों को काफी सहूलियत होगी. डायवर्सन निर्माण हो जाने से ग्रामीणों में खुशी देखा गयी. लोगों ने इसकी पहल करने के लिए समाजसेवी संदीप यादव के प्रति आभार जताया है. मौके पर विजय यादव, नवल यादव, अखिलेश यादव, सुजीत यादव, अर्जुन यादव, प्रवेश यादव, सूर्यदेव यादव, पिंटू यादव, दिनेश यादव, शिव प्रसाद यादव, गुड्डू यादव, चंदन यादव, लालू यादव, अजय यादव, सरोज भुईयां, विक्रम भुइयां, शिवनाथ यादव, संतोष यादव, सुनील यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Hariharganj">https://lagatar.in/hariharganj-palamu-three-accused-of-sumit-srivastava-murder-case-surrendered-in-court/">Hariharganj
: सुमित श्रीवास्तव हत्याकांड के तीन आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण [wpse_comments_template]
Leave a Comment