Search

आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को एनसीबी ले जा रही आर्थर जेल

LagatarDesk :  मुंबई  क्रूज रेव पार्टी मामले में आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को एनसीबी ऑर्थर जेल ले जा रही है. वहीं महिला आरोपियों को बायकुला जेल ले जाया गया.  दूसरी तरफ आर्यन खान की  जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है. कोर्ट में पेशी से पहले आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों की कोरोना जांच हुई.  सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

आर्यन के वकील ने कोर्ट में दी थी जमानत याचिका अर्जी

आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अपने मुवक्किल की जमानत की अर्जी दी थी.  जिस पर आज 12.30 बजे से सेशंस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. गुरुवार को हुई कोर्ट की सुनवाई में NCB ने आरोपियों की 11 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी थी, लेकिन जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. NCB की ओर से बताया गया कि क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसे भी पढ़े : 1">https://lagatar.in/made-fun-of-the-poor-in-1-rupee-loss-of-1296-crores-to-the-government-exchequer-by-giving-benefit-to-the-rich/">1

रुपये में उड़ाया गरीबों का मजाक, अमीरों को फायदा देकर सरकारी खजाने को 1296 करोड़ का नुकसान

2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज पर की थी छापेमारी

बता दें कि 2 अक्टूबर शनिवार की रात मुंबई की एक क्रूज पर एनसीबी ने करीब 7 घंटे तक छापेमारी की थी. इस दौरान NCB ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये थे. रेव पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल था. शाहरुख के बेटे के अनुसार उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था. जिसके बाद एनसीबी की टीम ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया था.

कोर्ट ने आर्यन को भेजा था 14 दिन की न्यायिक हिरासत में 

7 अक्टूबर को आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके अलावा अदालत यह भी कहा था कि इस मामले की सुनवाई अब स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा की जायेगी. बताया जा रहा है कि एनसीबी ने अदालत से सभी आरोपियों की 11 अक्टूबर तक की कस्टडी की मांग की थी.
इसे भी पढ़े : सुनील">https://lagatar.in/sunil-tiwari-gets-conditional-bail-jharkhand-will-not-have-to-come-for-6-months-will-not-change-mobile-hc/">सुनील

तिवारी को मिली सशर्त बेल, 6 महीने तक नहीं आना होगा झारखण्ड, नहीं बदलेंगे मोबाइल- HC
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp