Search

रांची: मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे कारीगर, एक हजार से 1 लाख है कीमत

Ranchi: विद्या की लक्ष्मी मां सरस्वती की तीन फरवरी को भक्ति भाव से पूजा की जायेगी. इस दिन विद्यार्थी मां सरस्वती से प्रार्थना करेंगे. इसे लेकर मूर्तिकार मिट्टी से मॉ सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुट गए हैं. इस बार अलग-अलग थीम पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई जा रही है. इसे मूर्तिकार सुंदर और आकर्षक बनाने में लगे हैं. इसमें मां सरस्वती ज्ञान की देवी के रूप में कमल पर विराजमान दिखेंगी. इसमें डॉल के रूप में मां सरस्वती, समुद्र से निकले शिवजी के हाथ, शंख के ऊपर प्रतिमा में विराजमान सरस्वती वीणा बजाती हुई दिखेंगी. वहीं रथ खींचते हुए घोड़े, पैर के नीचे हंस विराजमान वीणा बजाते हुए सरस्वती के प्रतिमा बनाई जा रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/1-84.jpg">

class="size-full wp-image-1005955 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/1-84.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

लोगों के बजट के अनुसार मूर्ति बनायी जा रही है

मूर्तिकार आलेख पाल ने बताया कि मां सरस्वती की लगभग दो सौ से अधिक प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. यह सभी मूर्ति शहर के रिम्स, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रामगढ़, धुर्वा, हटिया, हरमु रोड समेत अन्य स्थानों के लिए बनाई जा रही है. बढ़ती महंगाई को लेकर मूर्तिकार एक हजार से लेकर एक लाख रुपया तक की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. लोगों के बजट के अनुसार भी मूर्ति बनायी जा रही है.

बंगाल और झारखंड की मिट्टी का होता है उपयोग

विद्या की लक्ष्मी मां सरस्वती की 18 फीट चौडा और 12 फीट ऊंचा प्रतिमा बनाई जा रही है. इसमें बंगाल और झारखंड की मिट्टी का उपयोग हो रहा है. 12 ट्रक मिट्टी बगाल से लाई गई है. बंगाल औऱ उत्तरप्रदेश से 18 कारीगर मां सरस्वती को सुंदर रूप देने में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-bjp-rss-said-all-the-wealth-of-india-is-being-handed-over-to-adani-ambani/">राहुल

गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp