Search

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी अरुण गोप को हाईकोर्ट से मिली बेल

Ranchi: टेरर फंडिंग के आरोप में लगभग सात वर्ष से जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी अरुण गोप को हाईकोर्ट ने बेल दे दी है. शुक्रवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे जमानत की सुविधा प्रदान की है. दरअसल नोटबंदी के बाद बेड़ो पुलिस ने छापेमारी में 25.38 लाख रुपए बरामद किए थे. जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि यह पैसा लेवी के जरिये वसूला गया है. इस मामले में बेड़ो थाना में 10 नवंबर 2016 को कांड संख्या 67/2106 दर्ज की गई थी. जिसके बाद 19 जनवरी 2018 को इस केस को एनआईए ने टेकओवर किया इस मामले में दिनेश गोप, उसकी दोनों पत्नी हीरा देवी और शकुंतला कुमारी ट्रायल फेस कर रही हैं. इसे भी पढ़ें -रजिस्ट्री">https://lagatar.in/shifting-of-registry-office-is-being-given-political-colour-how-will-land-records-be-safe/">रजिस्ट्री

ऑफिस शिफ्ट करने को दिया जा रहा राजनीतिक रंग!, लैंड रिकॉर्ड कैसे होंगे सुरक्षित?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp