Kolkata : झारखंड से लगाव रखने वाले पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबुल साहा एक नये अंदाज में अपना हनीमून मनाएंगे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि ‘रणजी ट्रॉफी ही हमारा हनीमून है. जी हां रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बंगाल का मुकाबला 4 से 8 जून के बीच झारखंड से होगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले उस मैच में बुलबुल भी अपने पति अरुण लाल के साथ बंगाल को चीयर करती दिखाई देंगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार में 2187 पदों के लिए होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिये नोटिस जारी
मालूम हो कि पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल और बुलबुल साहा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने सोमवार को कोलकाता में आयोजित एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. बाद में रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया गया.मालूम हो कि अरुण लाल बंगाल क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक हैं.