NewDelhi : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर से शुरू हो रही है. 150 दिनों तक चलने वाली 3500 किलोमीटर लंबी इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से होगी. विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए उत्तर के कश्मीर में इसका समापन होगा. खबर है कि यात्रा के जरिये कांग्रेस संकेत देने की कोशिश करेगी कि वह सीबीआई और ईडी की छापेमारी से अपना राजनीतिक अभियान कमजोर पड़ने देगी.
आज श्री @RahulGandhi जी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ आर्थिक-सामाजिक मुद्दों व आगामी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के साथ सामाजिक संगठनों को जोड़ने के लिए विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/VIQ97a0613
— Congress (@INCIndia) August 22, 2022
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संदर्भ में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित बैठक के उपरांत, मीडिया को बैठक से जुड़ी जरूरी जानकारियां देते श्री @Jairam_Ramesh
– pic.twitter.com/B9gcOQo32O— INC TV (@INC_Television) August 22, 2022
इसे भी पढ़ें : JNU की वीसी का बयान, कोई भगवान ऊंची जाति से नहीं, शिव को SC या ST, भगवान जगन्नाथ को बताया आदिवासी
राहुल ने कांस्टीट्यूशन क्लब में सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात की.
जानकारी सामने आयी है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ समाजसेवी अरुणा राय सहित योगेंद्र यादव शामिल होंगे. योगेंद्र यादव ने कहा है कि वो सर्वसम्मति से इस यात्रा का स्वागत करते हैं और अपने-अपने तरीके से इस यात्रा से जुड़ेंगे. कहा कि हम अपील करते हैं कि दूसरे जन संगठन भी इस यात्रा से जुड़ें.
जान लें कि सोमवार सुबह राहुल ने कांस्टीट्यूशन क्लब में सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात की. उनके सवालों के जवाब दिये. इससे पहले सोनिया गांधी ने भी सिविल सासोयटी को एक पत्र लिखा था. मीडिया विभाग(कांग्रेस) के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि सिविल सोसाइटी के लोगों के द्वारा यात्रा आगे बढ़ाई जायेगी. बताया कि देश के 22 राज्यों से लगभग 150 सिविल सोसाइटी के लोगों से चर्चा की गयी है.
भारत की राजनीति का ध्रुवीकरण हो गया है
राहुल गांधी ने इस यात्रा के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा में मेरे साथ कोई चले न चले, मैं अकेला चलूंगा. राहुल गांधी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से कहा मैं जानता हूं कि यह देश को जोड़ने की लंबी लड़ाई है. मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं. राहुल का कहना था कि भारत की राजनीति का ध्रुवीकरण हो गया है. यात्रा के क्रम में लोगों को बताया जायेगा कि कैसे एक तरफ आरएसएस की विचारधारा है और दूसरी तरफ हम लोगों की सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा है.