प्रेस कांफ्रेंस में सीएम आतिशी ने कहा, भाजपा ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर आज यह नोटिस प्रकाशित करवाया है.
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बनायी जा रही है और इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में केस तैयार किया जा रहा है. उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही. दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की संजीवनी या महिला सम्मान स्कीम को लेकर विवाद हो गया है. दिल्ली सरकार के दो विभागों ने नोटिस जारी कर कहा था कि इस तरह की कोई स्कीम दिल्ली में नहीं चलाई जा रही है. जान लें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में दोनों योजनाओं को लेकर भारी पैमाने पर रिजस्ट्रेशन ड्राइव चला रहे हैं.
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, ” As per sources, recently there was a meeting between CBI, ED & I-T and they have been asked to arrest CM Atishi by fabricating any false case against the CM…”
“In the last ten years, the BJP has no work in Delhi. They are… pic.twitter.com/M7eieeBIMS
— ANI (@ANI) December 25, 2024
#WATCH | After Delhi WCD issues a public notice stating Mahila Samman Yojana and scheme for free health treatment for senior citizens not notified, Delhi CM Atishi says, “The notices issued in newspapers today are wrong. BJP by putting pressure on a few officers got this notice… pic.twitter.com/2ASLDzte3q
— ANI (@ANI) December 25, 2024
आप के सीनियर नेताओं पर छापे मारे जायेंगे
दोनों विभागों द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गये हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशीजी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है. उसके पहले आप के सीनियर नेताओं पर छापे मारे जायेंगे. उन्होंने 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही थी.
भाजपा ने दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची
प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने किस तरह दिल्ली की जनता के खिलाफ साजिश रची है. उपराज्यपाल(एलजी) के माध्यम से दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की गयी है. कहा कि जब आप सरकार को रोकने की भाजपा की सारी साजिशें नाकाम हो गयी तो उन्होंने पार्टी के आला नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. भाजपा वालों ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया. फिर भी वे आप सरकार के कामकाज को नहीं रोक पाये.
आज अखबारों में जारी किये गये नोटिस गलत हैं
प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य उपचार योजना को अधिसूचित न करने संबंधी सार्वजनिक नोटिस जारी किये जाने को लेकर बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी बात रखी. कहा कि आज अखबारों में जारी किये गये नोटिस गलत हैं. आरोप लगाया कि भाजपा ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर आज यह नोटिस प्रकाशित करवाया है. कहा कि इन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई की जायेगी. महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट द्वारा अधिसूचित किया गया है.
प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने खुद की गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा, परिवहन विभाग से संबंधित मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है. कहा कि मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे कानून पर भरोसा है. भाजपा दिल्लीवासियों के कामों को रोकना चाहती है, आतिशी ने आप सरकार के काम गिनवाये. कहा, हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बस यात्रा के लिए काम करती है. भाजपा का काम हमारे कामों को रोकना है.