Arwal: बिहार के अरवल जिले में पदस्थापित एक महिला सिपाही ने दारोगा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सिपाही ने दारोगा पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया. दोनों के बीच आपसी सहमति से पहले संबंध बने. बाद में दारोगा ने महिला से मंदिर में शादी की. लेकिन जब महिला ने ससुराल जाने की बात कही तो दारोगा ने उससे दहेज की मांग कर दी. मामला अरवल जिले में पदस्थापित एक महिला सिपाही से जुड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार महिला सिपाही ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अरवल महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा कि नवंबर 2019 में रोहतास जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ कुमार उर्फ राजेश कुमार उर्फ जगन ने जहानाबाद में एक मंदिर में शादी की थी. करीब दो साल तक दारोगा उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा. आखिर में महिला ने दारोगा से ससुराल ले जाने की बात कही. तो उसने महिला को घर ले जाने से इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/what-is-the-secret-of-raghuvar-dass-silence/">रघुवर
दास की खामोशी का राज क्या है ? प्राथमिकी के अनुसार दारोगा ने महिला सिपाही से कहा कि यदि साथ रहना है तो दहेज के रूप में 25 लाख रुपए देने होंगे. इसके अलावा चार पहिया वाहन भी देना होगा. ऐसे में महिला ने उसके घर जाने का फैसला किया. वह दारोगा के घर चली गयी. दारोगा अरवल जिले के अनुवा गांव का निवासी है. घर जाने पर उसके परिजनों ने महिला का विरोध किया. ममता कुमारी, माया कुमारी, गुड़िया कुमारी, रामजन्म मिस्त्री और राजेश कुमार ने पीड़िता के साथ मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. आखिर में महिला अरवल एसपी से न्याय की गुहार लगायी. तब अरवल महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायत दर्ज होने के बाद अरवल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दारोगा रोहतास जिले में पदस्थापित है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद
: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी [wpse_comments_template]
अरवल: महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Leave a Comment