Arwal : जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपरा बंगाल स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक छोटू मिस्त्री (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है.
तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर
घटना एनएच -139 पर हुई, जहां पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे निकल गया.टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटू मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई
स्थानीय लोगों ने बताया कि-कंटेनर बेहद तेज रफ्तार में था .चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया बाइक कई फीट दूर जाकर गिरी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.
मृतक की पहचान - परिवार में कोहराम
मृतक की पहचान ओझा बिगहा निवासी श्रीपाल प्रसाद के पुत्र छोटू मिस्त्री के रूप में हुई.वह पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक थे और फतेहपुर संडा में अपना गैराज चलाते थे.दुकान बंद कर घर लौटते समय यह हादसा हुआ.छोटू परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे.शव देखकर परिजन बेसुध हो गए और गांव में मातम छा गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
दुर्घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.क्षेत्र की घेराबंदी कीशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंटेनर चालक की पहचान के प्रयास शुरू लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग पर मामला दर्ज थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी आधार पर भी जांच की जा रही है.
ग्रामीणों में आक्रोश, बोले एनएच-139 पर बढ़ रहे हादसे स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएच -139 पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर रोक नहीं रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से दुर्घटनाएं बढ़ती हैं प्रशासन पहले भी कई हादसों की शिकायतों को नजरअंदाज करता रहा है .ग्रामीणों ने मांग की है कि-दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ओवरस्पीडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो सड़क सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment