Search

ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, आर्थर रोड जेल ले जायेगी NCB

LagatarDesk : ड्रग्स केस मामले में शुक्रवार को मुंबई के किला कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर हुई सुनवाई. मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दी. कोर्ट ने सभी आरोपियों की बेल याचिका खारिज कर दी है. एनसीबी की टीम आर्यन खान को आर्थर रोड जेल ले जायेगी. वहीं सभी आरोपी लड़कियों को बायकुला जेल ले जाया जायेगा. आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों का कोरोना टेस्ट हो गया है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बता दें कि कोर्ट में जब सुनवाई हो रही थी तो आर्यन समेत आठ आरोपियों को आर्थर जेल ले जाया गया था.

गुरुवार को सुनाया गया था फैसला

बता दें इस मामले में गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी. इसके बाद किला कोर्ट ने आर्यन खान समेत आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जिसके बाद आर्यन ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिसपर शुक्रवार को फैसला सुनाया गया. हालांकि सभी आरोपियों को एससीबी ऑफिस में ही न्यायिक हिरासत में रखा गया. मालूम हो कि एनसीबी की ओर से बताया गया कि क्रूज ड्रग्स केस में अबतक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. https://www.youtube.com/watch?v=K3LPRXCpEAA

शाहरुख के घर के सामने से हटाये गये पोस्टर 

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने उनके फैंस ने कई पोस्टर लगाये थे. यह पोस्टर आर्यन खान को लेकर शाहरुख और उनके परिवार के सपोर्ट में फैंस ने लगाये थे. इसके जरिए फैंस ने सुपरस्टार को आश्वासन दिया था कि सबकुछ ठीक हो जायेगा. अब शाहरुख की टीम पोस्टर्स को घर के सामने से हटाने का काम कर रही है.
https://www.instagram.com/p/CUwL3hAIw-r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CUwL3hAIw-r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

 सोमी अली ने  कह दी बड़ी बात 

एक्ट्रेस सोमी अली ने भी आर्यन खान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया. इस बच्चे को घर जाने दो. ड्रग्स और वैश्यावृति कभी खत्म नहीं होने वाला. इसलिए उन्हें अपराध के रूप में मानना बंद करें. यह एक बच्चे के बच्चे होने का सीन है. कोई भी यहां संत नहीं है.`
https://www.instagram.com/p/CUvO_CjvMx_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CUvO_CjvMx_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

आर्यन के साथ खेली जा रही राजनीति

रवीना टंडन ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने नाराजगी जतायी. उन्होंने लिखा कि शर्मिंदगी से भरी राजनीति खेली जा रही है...यह एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल टूटने वाली बात है.` https://twitter.com/TandonRaveena/status/1446251326266961937

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp