Search

डायरेक्टर बनते ही Aryan Khan ने पिता को अपने इशारों पर नचाया, पिक्चर तो सालों से बाकी है

Lagatardesk : एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन को बतौर डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च किया.अब आर्यन खान `द बैड्स ऑफ बॉलीवुड` से अपना पहला निर्देशन करेंगे. जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा . नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का दमदार वीडियो शेयर कर इसके टाइटल का खुलासा किया. इसके कैप्शन में लिखा `पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. बॉलीवुड पर आर्यन खान की राय का गवाह द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जल्द ही आ रहा है.  
https://www.instagram.com/reel/DFnUmALSLmq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFnUmALSLmq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Netflix India (@netflix_in)

">

`द बैड्स ऑफ बॉलीवुड` का टीजर

  नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया है, वह बहुत ही धमाकेदार और मजेदार है, जिसमें पिता शाह रुख और बेटे आर्यन के बीच कई फनी मोमेंट देखने को मिल रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत होती है शाह रुख खान के स्वैग के साथ, जैसे ही वह बोलते हैं कि पिक्चर तो सालों से बाकी है. लेकिन इस बीच ही डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए आर्यन खान उन्हें कट कर देते हैं. और बोलते हैं कि एक बार और करते हैं सीन इस बार ज्यादा इमोशन के साथ शाह रुख खान के रिटेक्स के बाद भी आर्यन उसमें कोई न कोई कमी निकाल देते हैं.जिससे किंग गुस्सा जाते हैं .वह निर्देशक आर्यन को ही चुप करवा देते हैं और कहते हैं कि अब चुप रहो और सीखो कैसे होती है. एक्टिंग.जिसके बाद शाह रुख खान पूरा सीन शूट कर लेते हैं, सब तालियां भी बजाते हैं, लेकिन इस बीच आर्यन बोल पड़ते हैं. कि ये रोल नहीं हुआ .उसके बाद शाह रुख खान गुस्से से आर्यन के पीछे दौड़ते हैं और आर्यन के डायलॉग के साथ `पापा बेटे पे हाथ उठाने से पहले..इसी के साथ प्रोमो खत्म हो जाता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp