Lagatar desk : शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान आज (12 नवंबर) अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बहन सुहाना खान के साथ-साथ शनाया कपूर, महीप कपूर, रजत बेदी, राघव जुयाल और भावना पांडे समेत कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
रजत बेदी का खास पोस्ट
एक्टर रजत बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ एक ब्लैक-आउटफिट तस्वीर शेयर की. पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा -एक सितारा पैदा हुआ, एक चिंगारी जो इतनी तेज थी कि हर सपने को रोशनी में बदल देती है. सपने, जुनून और सच्चे दिल के साथ, दुनिया बहुत बड़ी लगती है. शुक्रिया, आर्यन.रजत ने आगे लिखा -आज खुशी और प्यार तुम्हारे साथ हो, जैसे मोमबत्तियां जल रही हों और दिल बोल रहे हों – जन्मदिन मुबारक, आर्यन! तुम चमक रहे हो, और तुम्हारा सफर अभी शुरू हुआ है.
आर्यन खान का करियर
आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर और को-राइटर अपने करियर की शुरुआत की है. उन्होंने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ड्रामा वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का निर्देशन किया है.यह कहानी एक महत्वाकांक्षी नए अभिनेता की है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है और नेपोटिज़्म जैसी चुनौतियों का सामना करता है.सीरीज़ में लक्ष्य, राघव जुयाल और सहर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
राघव जुयाल ने दी बधाई
एक्टर और डांसर राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आर्यन के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों समंदर किनारे राइड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.वीडियो के कैप्शन में राघव ने लिखा -जन्मदिन मुबारक हो भाई. आप नंबर वन हो...राघव ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में भी अहम किरदार निभा चुके हैं.
सुहाना खान का प्यारा पोस्ट
आर्यन की बहन सुहाना खान ने इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सुहाना आर्यन को गले लगाते हुए मुस्कुरा रही हैं.उन्होंने लिखा –हैप्पी बर्थडे... तुमसे बहुत प्यार करती हूं
शनाया कपूर की यादें
सुहाना की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया.पहली तस्वीर में आर्यन, शनाया और महीप कपूर बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें दोनों बेहद क्यूट दिख रहे हैं.
भावना पांडे की शुभकामना
अनन्या पांडे की मां और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने भी आर्यन को बधाई दी.उन्होंने आर्यन, खुद और महीप कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा –हैप्पी बर्थडे आर्यन... बहुत सारा प्यार
महीप कपूर की पोस्ट
शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन के साथ सुहाना और शनाया की कई तस्वीरों का वीडियो शेयर किया, जिनमें कुछ उनके बचपन की यादें थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment