Search

13 अक्टूबर को होगी आर्यन खान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई

LagatarDesk :   शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आर्यन की जमानत पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई.  कोर्ट ने कहा कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को 2.45 में सुनवाई होगी. अब आर्यन को कम से कम तीन दिन जेल में बंद रहना पड़ेगा.  आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट के सामने सारी दलीले रखी. https://twitter.com/ANI/status/1447448696216457219

बुधवार 11 बजे तक जवाब दाख‍िल करेगीस एनसीबी

बता दें कि सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे, अमिर देसाई और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थी. शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन खान की तरफ से एक नयी याचिका दाखिल की गयी थी. एनसीबी ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय मांगा है. इस मामले में एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक इस मामले में अपना जवाब दाख‍िल करेगी. इसे भी पढ़े : मीडिया">https://lagatar.in/media-kept-you-engrossed-in-kheri-massacre-modi-government-changed-policy-electricity-rates/">मीडिया

आपको खीरी नरसंहार में उलझाये रखा और मोदी सरकार ने बिजली दरों की नीति बदल दी

शाहरुख खान के ड्राइवर से 12 घंटे तक एनसीबी ने की पूछताछ 

गौरतलब है कि एनसीबी ने शनिवार यानी 9 अक्टूबर को शाहरुख खान के ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया था. एनसीबी टी टीम ने करीब 12 घंटे तक ड्राइवर से पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, शाहरुख के ड्राइवर ने यह बात कबूला कि उसने आर्यन और अरबाज को क्रूज टर्म‍िनल पर छोड़ा था.

मजिस्ट्रेट कोर्ट में खारिज हो गयी थी आर्यन की जमानत याचिका 

आपको बता दें कि इस वक्त आर्यन आर्थर रोड जेल में बंद हैं. वे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.  ड्रग्स केस मामले में एनसीबी ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें  दो विदेशी नागर‍िक भी शामिल हैं. मालूम हो कि कोर्ट के फैसले से पहले ही एनसीबी आर्यन समेत आठ आरोपी को जेल ले गयी थी. मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 8 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. मजिस्ट्रेट R M Nerlikar ने आर्यन के वकील और एनसीबी के बीच लंबी-चौड़ी बहस के बाद फैसला सुनाया था. इसे भी पढ़े : टीसीएस">https://lagatar.in/tcs-shares-fell-face-to-face-investors-suffered-huge-losses-1-lakh-crore-drowned-in-minutes/">टीसीएस

के शेयर औंधे मुंह गिरे, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, मिनटों में डूबे 1 लाख करोड़   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp