Search

आर्यन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, व्हाट्सएप पर मिलीं आपत्तिजनक चीजें, एनसीबी ने मांगी 11 अक्टूबर तक कस्टडी

Lagatar Desk : क्रूज रेव पार्टी के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें. एनसीबी ने आर्यन सहित अन्य आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन के खिलाफ कई सुबूत मिले हैं, जिनकी जांच जरूरी है. एनसीबी ने आगामी 11 अक्टूबर तक उनकी कस्टडी की मांग की है. एनसीबी ने कोर्ट में कहा है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में पैसों की लेनदेन का खुलासा भी हुआ है. चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की है. आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक मुंबई किला कोर्ट में सुनवाई जारी थी. इसे भी पढ़ें- वरुण">https://lagatar.in/varun-gandhi-removed-bjp-from-his-twitter-bio-hints-at-leaving-the-party/">वरुण

गांधी ने अपने ट्विटर बायो से हटाया बीजेपी, पार्टी छोड़ने के संकेत !

छापेमारी जारी है

एनसीबी ने कहा कि चैट्स में कई कोड नेम पाए गए हैं और उसका पता लगाने के लिए कस्टडी की जरूरत होगी. सबका सामना करना पड़ता है. एनसीबी ने कहा कि लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए हिरासत की जरूरत है. ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है. इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है. एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है. बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं. आर्यन मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp