Search

जमशेदपुर : बाइक से जा रहा था बंगाल, बोड़ाम में 407 की चपेट में आने से हो गयी मौत

Jamshedpur : कपाली गौसनगर निवासी मो. शकील मंगलवार को अपनी बाइक से ही बोड़ाम के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था. इस दौरान आंधारझोर के टोला बेलगोड़ा में 407  की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस शव  को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची और उसे शीतगृह में रखवा दिया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/aslom-jamshedpur-the-missing-accountant-from-mango-kunwar-basti-is-not-known-even-after-five-days-complaint-to-city-sp/">जमशेदपुर

: मानगो कुंवर बस्ती से लापता अकाउंटेंट का पांच दिनों बाद भी पता नहीं, सिटी एसपी से शिकायत
 

पुट्टी मिस्त्री था शकील

शकील के बारे में बताया गया कि वह पुट्टी मिस्त्री था. अचानक जरूरी काम पड़ने के कारण वह मंगलवार की शाम पश्चिम बंगाल जा रहा था. अभी वह बोड़ाम के बेलगोड़ा मेन रोड पर ही पहुंचा थी कि एक 407 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही शकील की मौत हो गयी थी. बाद में वहां के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-six-young-criminals-and-one-vicious-are-not-involved-in-serial-crime-how-will-the-mystery-be-solved/">जमशेदपुर

: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp