
गोविंदपुर सीओ ने साजिश के तहत बिना म्यूटेशन के ही खरीदार का नाम रजिस्टर-टू में लिखा

Dhanbad (Govindpur) : धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल में अंचलाधिकारी की साजिश के तहत छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) के दायरे में आने वाली जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री हो रही है. सुनियोजित तरीके से बिना म्यूटेशन के ही खरीदार के नाम की एंट्री रजिस्टर-टू में कर दी जा रही है. शिवशंकर साव के मामले को इसके उदाहरण के रूप में पेश किया जा रहा है. इस बाबत में जब अंचलाधिकारी ने पूछे गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.