Search

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही कहा, अमेरिका के स्वर्णिम युग का अवतरण हो गया...कई फैसले लिये

ट्रंप ने अमेरिका के पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होने की घोषणा की,सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को खत्म कर दिया,अमेरिका-मेक्सिको के दक्षिणी बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लागू करने का ऐलान किया Washington : अमेरिका का स्वर्णिम युग का अवतरण आज से हो गया है. हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में फिर से सम्मान प्राप्त करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल अपने पद का शपथ लेते ही यह कहा. शपथ लेते ही ट्रंप ने कई फैसले लिये. 78 वर्षीय ट्रंप ने अगले चार वर्षों का अपना विजन प्रस्तुत करते हुए 20 जनवरी को अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस की घोषणा की. कहा कि अमेरिकी पतन का समय समाप्त हो गया है. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाई. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जे.डी. वैंस ने भी पद की शपथ ली.

 अमेरिका जल्द ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा

अमेरिका की सत्ता संभालते ही ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन के फैसले उलटने के लिए 78 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिये.  कहैा कि  अमेरिका जल्द ही मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा. अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका का दमखम देखने को मिलेगा. इस दौरान ट्रंप ने  फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाने की बात कही. विदेशी आतंकी संगठनों का क्रिमिनल कार्टेल्स घोषित करने कीबात कही.  अमेरिका में विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू किया.

 ट्रंप ने अमेरिका के पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होने की घोषणा की

ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के कल्चर को खत्म कर दिया. कहा कि कर्मचारियों को फुल टाइम अपने ड्यूटी स्टेशनों पर काम करेंगे. इस क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर होने की घोषणा की. व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर अमेरिका को पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर कर रहे हैं.. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन द्वारा प्रदूषण फैलाये जाने के दौरान अमेरिका के उद्योगों को नुकसान नहीं होगा. ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिका इस समझौते से ईरान, लीबिया और यमन के बाद बाहर होने वाला चौथा देश बन गया है.

मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान किया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको के दक्षिणी बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लागू करने का ऐलान करते हुए कहा कि यहां से होने वाले अवैध प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. अपराध करने वाले विदेशियों को उनके देश वापस भेजा जायेगा. कहा कि इसी बॉर्डर से सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी अमेरिका में घुसते हैं. साथ ही ट्रंप ने इस बॉर्डर पर दीवार बनाने की बात भी कही. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सदस्यता से बाहर करने का फैसला किया है डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने की बात कहते हुए इस ऐप को बंद करने के फैसले पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. इससे प्रवासियों को बंदरगाहों के इस्तेमाल के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की परमिशन मिलती थी, जिसका इस्तेमाल लाखों अप्रवासियों ने किया.

ट्रैरिफ को लेकर कोई कार्यकारी आदेश जारी नहीं किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी तक ट्रैरिफ को लेकर कोई कार्यकारी आदेश जारी नहीं किया है. पूरी दुनिया में हलचल है कि क्या वह टैरिफ वॉर फिर शुरू करेंगे और अमेरिका आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगाने की अपनी बात पर आगे बढ़ेंगे? खबर है कि ट्रंप ने टैरिफ की समीक्षा करने का मन बनाया है. हालांकि उन्होंने कार्यकारी आदेश जारी कर अमेरिकी एजेंसियों को व्यापार के विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करने का निर्देश दिया है. अध्ययन बाद चीन, कनाडा, मैक्सिको और अन्य देशों से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगाया जाने की संभावना बलवती है. एक बात और कि ट्रंप के कुछ फैसलों से डॉलर नीचे गिरा है.

प्रधानमंत्री  मोदी ने डोनाल्‍ड ट्रंप को राष्‍ट्रपति बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्‍ट्रपति बनने पर बधाई दी है.   सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा,मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं! हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp