Ranchi: विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही, झारखंड में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद होने लगे हैं. हर दिन झारखंड के किसी न किसी जिले में अवैध शराब बरामद होने की खबर आ रही है. लेकिन आचार संहिता से पहले इस तरह की कार्रवाई देखने को काफी कम ही मिलती है. जिस तरीके से आचार संहिता में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, इसी तरह से आचार संहिता लगने से पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो तो राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी. गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण में 13 जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 16 जिलों की 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
इसे भी पढ़ें –बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के संपर्क में थे शूटर्स
आचार संहिता के दौरान पकड़ी गई शराब का क्या होता है
आचार संहिता के दौरान जो अवैध शराब पकड़ी जाती है, उसे जब्त कर पुलिस उत्पाद विभाग को सौंप देती है. कई बार चुनाव आयोग की टीम, उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस मिलकर अवैध शराब पकड़ने का ऑपरेशन भी चलाती है. इस दौरान देसी और विदेशी दोनों तरह की शराब पकड़ी जाती है. उत्पाद विभाग के अधिकारी के मुताबिक, इस शराब को बेचा नहीं जा सकता. यह किसी अकाउंट से नहीं होती. इन शराब की बोतलों पर रोड रोलर या फिर बुलडोजर चला दिया जाता है. या फिर बोतल को किसी बड़े गड्ढे में डालकर ठिकाने भी लगाया जाता है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली में ‘दमघोंटू’ हवा, GRAP-2 लागू, जहांगीरपुरी में AQI 417, आनंद विहार में 407 पहुंचा
Leave a Reply