Jamshedpur : जमशेदपुर सहित झारखंड के दक्षिणी हिस्से में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. कल के मुकाबले आज रात के तापमान में 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी आई है. कल रात जहां न्यूनतम तापमान 7.2 था वहीं आज यह 6.8 दर्ज किया गया. जिससे शीतलहर में कोई राहत नहीं है. शाम होते ही सड़कों पर कुहासा देखने को मिल रहा है.
उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मौसम की यह स्थिति
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ऐसी स्थिति बनी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे सर्द हवाएं चलेंगी, जिसके कारण कनकनी बढ़ेगी. उसके बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. सोमवार को जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेंटीग्रेड तथा अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया. पहले की तरह सुबह में कुहासा एवं धुंध रहेगा. यह स्थिति अगले 26 दिसंबर तक रहेगी.
तीनों नगर निकायों के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ठंड को देखते हुए जमशेदपुर के तीनों नगर निकायों की ओर से सड़क किनारे तथा फुटपाथ पर सोने वालों को रेस्क्यू जारी है. मंगलवार को मानगो नगर निगम अन्तर्गत मानगो चौक, डिमना रोड एवं आसपास के क्षेत्रों में फुटपाथ, सड़क के किनारे, चौक चौराहों में सोने वाले, गुजर बसर करने वाले शहरी बेघर पुरुष एवं महिला का रेस्क्यू किया गया. उन सभी को आश्रय गृह भेजा गया.
आश्रय गृह में रहने के साथ-साथ खाने की भी व्यवस्था
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि आश्रय गृह में रहने के साथ-साथ ऐसे लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है. मानगो में दाईगूटू आश्रय गृह साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर संस्था द्वारा संचालित किया जाता है वहीं कुमरूम बस्ती आश्रय गृह सेफ अप्रोच संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है. जुगसलाई नगर पर्षद की ओर से रेलवे फाटक, बाटा चौक, वीर कुंअर सिंह चौक, स्टेशन रोड में सड़क किनारे सोने वालों की खोज की गई. जो लोग भी मिले, उन्हें नगरपालिका के समीप बने आश्रय गृह भेजा गया. इसी तरह जेएनएसी की ओर से साकची एवं अन्य चौक-चौराहों पर दुकानों के बाहर सोने वालों की खोजबीन कर उन्हें आश्रय गृह पहुंचाया गया.