Search

नई एंबुलेंस मिलते ही पुरानी हो गईं कबाड़ी

HAZARIBAGH: सरकार आम लोगों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस अस्पताल में निशुल्क चलाई थी. इससे लोगों को बहुत राहत मिली थी, लेकिन जैसे ही सरकार की ओर से अस्पताल में नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई, पुरानी एंबुलेंस कबाड़ी हो गई. यह मामला शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां पहले से 18 एंबुलेंस चल रही थीं. इसके बाद सरकार ने 2023 में फिर राज्य के सभी अस्पतालों के लिए एंबुलेंस की खरीदारी की थी, जिसमें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हिस्से में सात एंबुलेंस आई थीं और नई और पुरानी को मिलाकर यहां एंबुलेंस की संख्या 25 हो गई, लेकिन उचित रखरखाव नहीं होने के कारण इनमें से कई पुरानी एंबुलेंस कबाड़ी हो गईं, जो अब सदर अस्पताल में खड़ी होकर धूल फांक रही है. इनमें कोई बड़ी खराबी नहीं है, बल्कि किसी के टायर ठीक नहीं हैं ,तो किसी में हल्की फुल्की खराबी बताई जा रही है. अगर सभी 25 एंबुलेंस चालू हालत में होती तो जिले के लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस करने की आवश्यकता नहीं पड़ती. लेकिन लगता है कि आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के सरकार के प्रयासों को अस्पताल प्रबंधक ही विफल करने में जुटे हुए हैं. जिस मंशा से सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई थी, वह पूरी होती नहीं दिख रही है.
  • आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के सरकार के प्रयासों को अस्पताल प्रबंधक ही विफल करने में जुटे
  • अगर सभी 25 एंबुलेंस चालू हालत में होती तो जिले के लोगों को निजी एंबुलेंस करने की आवश्यकता नहीं पड़ती

आम जनता के टैक्स से सरकार ने उपलब्ध कराई हैं एंबुलेंस

इस संबंध में शहर के सुरेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, गणेश कुमार सीटू ने बताया कि सरकार ने हजारीबाग को 18 एंबुलेंस की जगह नई और पुरानी मिलाकर 25 एंबुलेंस दी थी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस कंपनी की मिलीभगत से लोगों को 25 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही है. पुरानी एंबुलेंस को कबाड़ी में फेंक दिया गया है. लोगों ने यह भी कहा कि कोई भी गाड़ी 20 से 25 साल तक सुरक्षित रहती है, लेकिन यहां सरकारी वाहनों कुछ ही वर्षों में धूल फांकने के लिए फेंक दिया है. अस्पताल के प्रबंधकों को यह समझना चाहिए कि उक्त एंबुलेंस सरकार के पैसे से नहीं खरीदी गई हैं, बल्कि यह सुविधा आम जनता की मेहनत की कमाई के पैसे उपलब्ध कराई गई है.

एक दर्जन एंबुलेंस कराई हैं ठीक, पांच हैं खराब : सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन सरजू प्रसाद ने बताया कि हजारीबाग में पहले 18 एंबुलेंस चलती थीं. 2023 में सात एंबुलेंस सरकार ने और उपलब्ध कराईं, कुल 25 एंबुलेंस अस्पताल में चल रही थीं. इनमें एक दर्जन एंबुलेंस खराब हो गई थी, जिनको बना लिया गया है. अभी पांच एंबुलेंस खराब हैं, जिनको जल्द बनाया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp