Ranchi: सावन के खत्म होते ही नॉनवेज लवर्स की बल्ले-बल्ले हो गई. हालांकि सावन सोमवार को ही खत्म हो गया था. मंगलवार के कारण नॉनवेज लवर्स का उत्साह उतना नहीं रहा. बुधवार को मटन-चिकन और मछली की दुकान पर नॉनवेज लवर्स टूट पड़े. राजधानी रांची में नॉनवेज का लगभग एक करोड़ से भी अधिक का कारोबार हुआ.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश पर बरसे योगी, कहा, कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देने गये… माफिया के मरने पर मातम मनाने गये…
रेट में उछाल के बाद भी उत्साह में कमी नहीं
मटन चिकन और मछली के रेट में उछाल के बावजूद भी नॉनवेज लवर्स के उत्साह में कमी नहीं दिखी. खरीदा भी और छक कर खाया भी. मटन का रेट प्रति किलो 700 से 800 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं चिकन 150 से 170 रुपये किलो बिका.
स्टॉक भी खत्म हो गया
लालपुर-बहुबाजार के दुकानदारों ने बताया कि बुधवार को चिकन की इतनी मांग अचानक बढ़ गई कि स्टॉक कम पड़ने लगा है. मांग बढ़ जाने के कारण चिकन की कीमत में अचानक 20 से 30 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है. राजधानी में लगभग 700 मटन की दुकान हैं.
प्याज ने भी तरेरी आंखें
प्याज भी अपनी आंखे तरेर रहा है. प्याज की कीमत 45 से 50 रुपये किलो है. इसके वाजजूद भी नॉनवेज लवर्स ने प्याज खरीदने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. रेहु मछली 180 से 200 रुपए, कतला मछली 259 से 300 रुपए किलो तक बिका.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की करें औचक जांच, गड़बड़ी मिलने पर करें कार्रवाई- डीसी
[wpse_comments_template]