Search

Bb19  से बाहर निकलते ही तान्या मित्तल के बदले तेवर, लोग बोले- बस कर बहन शो खत्म...

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ में मीठे अंदाज़ और सॉफ्ट-स्पोकन नेचर के लिए मशहूर रहीं तान्या मित्तल शो से बाहर आने के बाद बिल्कुल अलग व्यवहार में दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिनमें कभी वह पपाराज़ी को तो कभी अपने ड्राइवर को डांटते हुए नजर आ रही हैं. 

 


बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही छाया अलग अवतार

 

पहले एपिसोड से सुर्खियों में बनी तान्या मित्तल भले ही शो नहीं जीत पाईं, लेकिन बाहर आते ही कैमरों के बीच लगातार नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ में लोग कह रहे हैं कि शो के बाद उनके अंदर एटिट्यूड काफी बढ़ गया है.शो में खुद को शांत और विनम्र बताने वाली तान्या अब बाहर किसी से भी ऊंची आवाज़ में बात करती दिखाई दे रही हैं.ड्राइवर पर भड़कीं तान्या-अबे क्यों कान पर बजा रहे हो पागल है क्या

 

एक वायरल वीडियो में तान्या अपनी कार के ड्राइवर पर चिल्लाती नजर आती हैं. वीडियो में वो कहती हैं-ये कह देगा कि मैं कहां हूं… बांद्रा में मिलना मुझसे. अबे क्यों कान पर बजा रहे हो पागल है क्या इसको मत भेजो गाड़ी में. बहुत तेज चलाता है ये. सूरज भाई, ये बहुत तेज चलाता है, मैं नहीं बैठूंगी.फिर वह किसी दीपक नाम के व्यक्ति से कहती हैं कि सभी को गिफ्ट दिया या नहीं.

 

पपाराज़ी से भी भिड़ीं -मेरे स्टाफ से ऐसे कोई नहीं बोलेगा

 

एक अन्य वीडियो में पपाराज़ी उनके स्टाफ को साइड होने के लिए कहते हैं, जिस पर तान्या भड़क जाती हैं और कहती हैं -मैंने बोला ऐसे नहीं बोलेगा कोई, मेरे भाई जैसा है ये. कोई बाउंसर नहीं है, बहुत सालों से मेरे साथ है. नाम उसका सबको पता है.

 

 

105 दिनों का ट्रॉमा है… दो-तीन दिन से सो भी नहीं रही

एक और वीडियो में तान्या ‘बिग बॉस’ के अनुभव को ट्रॉमा बताते हुए कहती हैं-मुझे लगा वीकेंड आ रहा है तो कुछ मेरे ऊपर गिरेगा. 105 दिन में मुझे बहुत कुछ बोला गया है. दो-तीन दिन से सो भी नहीं रही हूं. घबराहट हो रही है कि फिर से कोई चिल्लाने न लगे.वह बताती हैं कि उनका स्टाफ भी यह देख रहा है कि वे दो दिन से ठीक से सो नहीं पा रही हैं.

 

बहुत कोशिश की कॉन्टेंट देने की… पेड़ों से बात की

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए तान्या ने कहा -बहुत कोशिश की कॉन्टेंट देने की, पेड़ों से बात की… सब किया ताकि मैं हार न पाऊं. मुंह बंद नहीं रखा. फिर भी जीती नहीं. अब तारीफ समझ नहीं आ रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp