Lagatar desk : बिग बॉस 19 से बाहर आने के तुरंत बाद तान्या मित्तल अपने करियर को नई उड़ान देती नजर आ रही हैं. घर से बाहर निकलते ही उन्होंने अपनी पहली शूटिंग शुरू कर दी है. यह शूटिंग एकता कपूर के शो की नहीं, बल्कि एक ब्रैंड ऐड की है.
तान्या मित्तल का पहला ऐड शूट शुरू
शो से बाहर आने के बाद तान्या लगातार मीडिया और पपाराज़ी से मिल रही हैं और शो के अनुभव साझा कर रही हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने पहले ऐड शूट की तैयारी दिखाई. वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट उन्हें तैयार करते नजर आ रहे हैं.
तान्या ने बताया कि इस ऐड के लिए डायरेक्टर के साथ काम करते हुए उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. वह कहती हैं-आज पहली बार किसी डायरेक्टर के साथ काम कर रही हूं… अंदाजा लगाइए, किस ब्रांड के लिए शूटिंग कर रहे हैं
ब्रांड का नाम Y से शुरू होता है -तान्या का क्लू
वीडियो शेयर करते हुए तान्या ने कैप्शन में लिखा -आज पहली बार किसी डायरेक्टर के साथ काम कर रही हूं. Guess कीजिए, किस ब्रांड के लिए शूटिंग कर रही हूं क्लू-ब्रांड का नाम Y से शुरू होता है.इसके बाद फैंस कमेंट सेक्शन में ब्रांड का नाम अनुमान लगाने लगे.
तान्या बोलीं -मैं बहुत एक्साइटेड हूं
अपने ऐड शूट को लेकर तान्या मित्तल काफी एक्टाईटेड हैं. वीडियो में वह कहती हैं -मुझे नहीं पता था कि इतनी जल्दी यह सब होने लगेगा. घर से बाहर आए 2–3 दिन ही हुए हैं और आज शूटिंग शुरू कर दी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं… मुझे मेरे पहले डायरेक्टर मिले हैं मुंबई में. यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है.उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी यह ‘पहली शुरुआत’ उनके लिए बेहद खास है.
शो से बाहर आने के बाद बांटे चांदी के सिक्के
पहले भी तान्या मित्तल सुर्खियों में आई थीं जब ‘बिग बॉस 19’ से बाहर निकलने के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें तान्या मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर लोगों को चांदी के सिक्के बांटती दिखाई दीं.एकता कपूर का शो मिलने के बाद मंदिर दर्शन को पहुंचीं तान्या ने पपाराजी का शुक्रिया अदा किया और वहां मौजूद लोगों में सिक्के वितरित किए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment