Search

Gaza peace accord पर मुहर लगते ही हमास ने दिखाया रंग, जासूसी का आरोप लगा 52 लोगों की हत्या कर दी

Tel Aviv :   Gaza peace accord पर मुहर लगते ही हमास अपने असली रंग में आ गया है.इजराइली सेना के गाजा से हटते ही हमास के आतंकियों ने दगमूश कबीले के 52 लोगों की सरेआम हत्या कर दी है.

 

हमास ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है. हमास ने गाजा पर अपना कब्जा कर लिया है. इस घटना के बाद माना जा रहा है कि गाजा शांति समझौता टिकेगा नहीं. इजराइल के पीएम नेतन्याहू हमास की इस नृशंस कार्र्वाई के बाद चुप नहीं बैठ सकते. 

 


खबर है कि हमास ने जासूसी करने के शक में कबीले के 52 लोगों को बड़ी बेरहमी से मार डाला  इस कृत्य का वीडियो वायरल किया है. वीडियो में हमास के आतंकी कुछ लोगों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

पिटाई करने के बाद सभी की आंखों में पट्टी बांधकर घुटनों के बल बैठा दिया. इसके बाद भीड़ के सामने  इन सभी को गोलियों से छलनी कर दिया.

 

हमास ने आरोप लगाया कि ये सभी इजराइल के लिए जासूसी करते थे. हालांक् इसका कोई सबूत नहीं दिया.   
दगमूश कबीले से जुड़े एक सदस्य की बेटी ने इजराइली चैनल को जानकारी दी कि हमास के आतंकियों ने बच्चों को घसीटा, मारा पीटा. हमारे घरों में आग लगा दी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp