LagatarDesk : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 356.65 अंकों की गिरावट के साथ 7758.52 के लेवल पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी भी 96.75 अंक टूटकर 22363.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलते ही इंडसइंड बैंक के शेयर क्रैश हो गये. इसके शेयर खुलने के साथ ही 15 फीसदी टूट गये.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में से केवल 10 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सनफार्मा में सबसे अधिक 1.99 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, भारती एयरेटल और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.
आज के कारोबार बाजार में आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. वहीं बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, लार्सन, रिलायंस और एसबीआई लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
शेयर मार्केट खुलने के साथ जहां 617 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ ग्रीन जोन में खुले, तो वहीं 1715 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 105 कंपनियों के शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.