Search

जैसे हम प्रचार करते हैं, वैसे ही एजेंसियां अपना काम करती हैं-बाबूलाल मरांडी

Ranchi:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मारांडी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जैसे हम अपना कार्य और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वैसे ही वे भी अपना काम करने का अधिकार रखती हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश में बड़े कारखाने और बांधों का निर्माण किया गया और इसके कारण लोग बेघर हुए, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला है. उन्हें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने इस अन्याय को झेला है. उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह सुनील श्रीवास्तव के अशोकनगर रोड स्थित आवास समेत रांची और जमशेदपुर के 16 ठिकानों पर छापेमारी शुरु की है. जिसके बाद से राजनीतिक बयान आने शुरु हो गए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp