New Delhi : देश के कई शहरों में अवैध प्रवासियों की झुग्गी झोपड़ियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई किये जाने की खबरें लगातार आ रही हैं. AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि भारत के कई हिस्सों में पुलिस बांग्ला बोलने वाले मुस्लिम नागरिकों को हिरासत में ले रही है.
Police in different parts of India have been illegally detaining Bengali-speaking Muslim citizens and accusing them of being Bangladeshi. There have been disturbing reports of Indian citizens being pushed into Bangladesh at gunpoint. This government acts strong with the weak, and… pic.twitter.com/KYnVPyHwPh
— Maktoob (@MaktoobMedia) July 26, 2025
Gurugram Police detains 10 illegal Bangladeshi immigrants. Bangladeshi documents have been recovered from them. Process to deport them has begun: Sandeep Kumar, PRO, Gurugram Police
— ANI (@ANI) July 26, 2025
पुलिस कह रही है कि वे लोग बांग्लादेशी हैं. ओवैसी ने कहा कि बंदूक नोक पर बंगाली लोगों को बांग्लादेश भेजने वाली खबरें परेशान करनेवाली हैं.उन्होंने कहा कि यह सरकार(मोदी) कमजोरों को परेशान कर रही है.
ओवैसी ने कहा कि कहा कि जिन लोगों पर अवैध प्रवासी होने का आरोप लगाया जा रहा है, उनमें से ज्यादातर गरीब लोग हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, सफाई कर्मी, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले लोग हैं. वे पुलिस के अत्याचारों का विरोध करने की स्थिति में नहीं हैं.
ओवैसी ने कहा कि पुलिस किसी को सिर्फ़ इसलिए हिरासत में नहीं ले सकती कि वह कोई ख़ास भाषा बोलता है.
जान लें कि गृह मंत्रालय के आदेश पर देश भर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है. इस क्रम में संदिग्ध प्रवासियों की पहचान की जा रही है.
उन्हें हिरासत में लेकर होल्डिंग सेंटरों में भेजा जा रहा है. उनकी जांच की जा रही है. अवैध पाये जाने पर उनको डिपोर्ट किया जायेगा
पुलिस ने गुरुग्राम से 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है
इसी बीच खबर आयी है कि गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी है. गृह मंत्रालय के आदेश पर गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ, संदीप कुमार ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने 10 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए हैं, उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
ममता बनर्जी का पुलिस पर बंगाली लोगों को परेशान करने का आरोप
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है. विपक्षी दलों के नेता सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. याद करें कि पिछले दिनों ममता बनर्जी ने पुलिस पर बंगाली लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया था.
ममता बनर्जी ने कहा था कि पुलिस प्रवासी मजदूरों को गलत तरीके से हिरासत में ले रही है. ममता ने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. अवैध प्रवासियों के मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment