Search

Asam : सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में ओएनजीसी के दो कर्मचारियों को छुड़ाया

ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों का बुधवार को एक रिग साइट से सशस्त्र उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था

 Guwahati :  सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में असम में अपहृत ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों में से दो  को बचा लिया है.  समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, कल रात एक ऑपरेशन में असम राइफल्स के सैनिकों के साथ भारतीय सेना ने मोन के सामान्य क्षेत्र में दो लोगों को बचाया. इस ऑपरेशन में एक एके 47 भी बरामद की गयी है.

बुधवार को सशस्त्र उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के तीन कर्मचारियों का बुधवार को असम में एक रिग साइट से अज्ञात सशस्त्र उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया गया था. इन कर्मचारियों को असम में शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से अगवा किया गया था.  

अपहरण में ओएनजीसी के वाहन का इस्तेमाल किया गया

 अपहृत कर्मचारियों में दो सहायक कनिष्ठ अभियंता (उत्पादन) और एक कनिष्ठ टेक्नीशियन (उत्पादन) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सशस्त्र उग्रवादियों ने कर्मचारियों के अपहरण में ओएनजीसी के वाहन का ही इस्तेमाल किया. वाहन को असम-नगालैंड सीमा के निकट निमनगढ़ के जंगलों के पास छोड़ कर वे कर्मचारियों को लेकर कहीं और चले गये. 

 

अपहरण में उल्फा का हाथ

असम पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि उसे सूचना मिली है कि इस सप्ताह की शुरुआत में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों के अपहरण में उल्फा (इंडिपेंडेंट) का हाथ है और इस संबंध में अभी तक संगठन से जुड़े 14 सदस्यों और उससे हमदर्दी रखने वालों को गिरफ्तार किया गया है.

 असम के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी  कि तीन लोगों को एक एम्बुलेंस में ले जाया गया. असम पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुष्ट सूचना है कि अपहरण उल्फा (आई) ने संगठन के स्वयं-भू मेजर गणेश लाहौन, पूरम लाहौन और उसके साथियों आद्यामाल असोम, मनीराम के कहने पर किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp