Search

असानी से धनबाद - बोकारो सेफ

Dhanbad: असानी चक्रवात कमजोर पड़ने लगा है. बंगाल से सटे इलाकों में इसका आंशिक असर होगा. धनबाद पर असर नहीं होने का अनुमान है. इस बीच धनबाद [Dhanbad] में 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि असानी चक्रवात का मूवमेंट अभी बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम दिशा की और है. 10 मई को चक्रवात का मूवमेंट समंदर में ही रहेगा. देर शाम यह आंध्र प्रदेश के उत्तर और उड़ीसा के दक्षिण दिशा की और जाएगा. समुद्री तट से टकराने की उम्मीद नहीं है. चक्रवात तट के पास ही रहेगा. 11 मई को उत्तर-पूर्व दिशा में जाएगा. कमजोर होता हुआ पुनः समंदर में ही समाप्त हो जाएगा.

असानी सिंहली भाषा का शब्द है, मतलब क्रोध

9 मई को झरखंड के पूर्वी भाग, जिसमें संथाल, कोल्हान के साथ धनबाद और बोकारो का इलाका आता है, वहाँ आंशिक असर हो सकता है. 10 मई को राज्य के पूर्वी भाग के साथ-साथ मध्य एवं दक्षिणी भाग में बारिश हो सकती है. 11 और 12 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग में बादल छाए रहेंगे. कहीं - कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. चक्रवाती तूफान असानी के नामकरण की भी एक वजह है. `असानी` नाम श्रीलंका ने दिया है, जो `क्रोध` या गुस्से (Anger) के लिए इस्तेमाल होता है. यह सिंहली भाषा का शब्द है. चक्रवात असानी 8 मई, रविवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में बना और यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-is-of-no-use-he-is-a-tribal-chief-minister-by-name-sameer-oraon/">हेमंत

सोरेन काम के नहीं, नाम के आदिवासी मुख्यमंत्री हैं : समीर उरांव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp