असानी सिंहली भाषा का शब्द है, मतलब क्रोध
9 मई को झरखंड के पूर्वी भाग, जिसमें संथाल, कोल्हान के साथ धनबाद और बोकारो का इलाका आता है, वहाँ आंशिक असर हो सकता है. 10 मई को राज्य के पूर्वी भाग के साथ-साथ मध्य एवं दक्षिणी भाग में बारिश हो सकती है. 11 और 12 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग में बादल छाए रहेंगे. कहीं - कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. चक्रवाती तूफान असानी के नामकरण की भी एक वजह है. `असानी` नाम श्रीलंका ने दिया है, जो `क्रोध` या गुस्से (Anger) के लिए इस्तेमाल होता है. यह सिंहली भाषा का शब्द है. चक्रवात असानी 8 मई, रविवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में बना और यह पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-is-of-no-use-he-is-a-tribal-chief-minister-by-name-sameer-oraon/">हेमंतसोरेन काम के नहीं, नाम के आदिवासी मुख्यमंत्री हैं : समीर उरांव [wpse_comments_template]

Leave a Comment