Lagatardesk : आशा भोसले की पोती जनाई भोसले इन दिनों अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खीयो में बनी हुई है. दरअसल, जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
इन तस्वीरों में जनाई भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग नजर आ रही है. जिसके बाद से ही उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. इसी बीच जनाई और मोहम्मद सिराज ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है.
जनाई ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मोहम्मद सिराज के साथ एक तस्वीर शेयर किया है. स्टोरी के तस्वीरों पर फूल वाली इमोजी के साथ लिखा, मेरे प्यारे भाई.
जिसके बाद सिराज ने जनाई के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट करते हुए लिखा ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं. जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में’. जनाई ने इसे दिल वाले इमोजी के साथ दोबारा शेयर किया है.