Search

एशेज टेस्ट सीरीज : रोमांचक मैच में इंग्लैंड की 49 रनों से जीत, स्टुअर्ट ब्रॉड का अनोखा विश्व रिकॉर्ड

Ashesh Test Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये एशेज टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रहा. एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 49 रन से जीतकर सीरीज बराबरी कर ली. यह टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था. अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉर्ड ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है जिसे टूटने में शायद कई साल लग जाए. ब्रॉर्ड के नाम आखिरी टेस्ट मैच में जो विश्व रिकॉर्ड जुड़ा है वह उनकी किस्मत की वजह से जुड़ा है. दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड टेस्ट के इतिहास में ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने बल्लेबाज़ के तौर पर करियर के अंतिम गेंद को खेलते हुए छक्का लगाया और साथ ही गेंदबाज़ के तौर पर करियर के अंतिम गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 146 साल में ऐसा कारनामा पहली बार किसी क्रिकेटर के नाम दर्ज हुआ है. इसे भी पढ़ें :मीटर">https://lagatar.in/tribals-are-unable-to-take-advantage-of-100-units-of-free-electricity-due-to-lack-of-meters-pradeep-yadav/">मीटर

नहीं लगने के कारण 100 यूनिट फ्री बिजली का फायदा नहीं उठा पा रहे आदिवासी : प्रदीप यादव

आखिरी गेंद पर छक्का, आखिरी गेंद पर लिया विकेट

दरअसल, ब्रॉर्ड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया था. वह गेंद ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर में बल्लेबाज के तौर पर आखिरी गेंद साबित हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान ब्रॉर्ड ने एलेक्स कैरी को आउट किया. जिस गेंद पर कैरी को ब्रॉर्ड ने आउट किया, वह गेंद इंग्लिश गेंदबाज के टेस्ट करियर की आखिरी गेंद साबित हुई. अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा कर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने यकीनन इतिहास रच दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/tttt-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ब्रॉड-एंडरसन ने मिलकर लिये 1037 विकेट

ब्रॉर्ड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने 167 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान कुल 604 विकेट लेने में सफल रहे. ब्रॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं. इसके अलावा ब्रॉर्ड ने एंडरसन के साथ मिलकर टेस्ट में कुल 1037 विकेट भी लिए. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-women-are-getting-justice-from-the-womens-help-desk-set-up-in-police-stations-kumari-vishakha/">धनबाद

: थानों में बने महिला हेल्प डेस्क से महिलाओं को मिल रहा न्याय : कुमारी विशाखा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/ccc.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

पांचवां टेस्ट का स्कोर कार्ड

इंग्लैंड- 283(ऑल आउट) पहली पारी, 395(ऑल आउट) दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया- 295(ऑल आउट) पहली पारी, 334(ऑल आउट) दूसरी पारी एशेज टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रहा, लेकिन पिछली सीरीज जीतने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पास ही एशेज ट्रॉफी रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp