Ramgarh: भारतमाला परियोजना पर गोलीबारी कराने वाला अमन साव (मृत) गिरोह के आशीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रामगढ़ बस स्टैंड से आशीष साहू को गिरफ्तार किया है.
उसने घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए अमन साहु के द्वारा रंगदारी और लेवी वसूली करने के नियत से फायरिंग कराये जाने की बात बतायी. इसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाईल व एक ट्रोली बैग बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल