
अमन साव गिरोह का आशीष साहू भागा विदेश, BGR कंपनी के मैनेजर व JMM नेता की हत्या में था शामिल

BGR कंपनी के मैनेजर, JMM नेता सहित कई की हत्या में शामिल अमन साव गिरोह के आशीष साहू के विदेश भागने की खबर. Ranchi : बीजीआर कंपनी के मैनेजर, झामुमो नेता सहित कई की हत्या में शामिल अमन साव गिरोह के आशीष साहू के विदेश भागने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आशीष साहू फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया, इस बात का खुलासा तब हुआ जब गढ़वा और रामगढ़ पुलिस आशीष साहू का प्रोडक्शन वारंट लेकर सिमडेगा जेल पहुंची. वहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि वो 23 जनवरी 2025 को ही जेल से निकल चुका है. इधर सोशल मीडिया पर रूद्रा साहू के नाम से आशीष का पासपोर्ट वायरल हो रहा है. ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि आशीष फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया.