अधिकारी शाह फैसल ने कहा, आर्टिकल 370 अतीत की बात, फैसला वापस नहीं हो सकता
पार्टी को मजबूत करें - दीपक प्रकाश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अशोक कुमार सिंह के भाजपा में आने से पार्टी संथाल परगना में और मजबूत होगी. पार्टी में शामिल होने वाले उनके समर्थकों से उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की अपील की. कहा कि हमें 2024 में फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा. मोदी सरकार को 9 साल की उपलब्धियों को लेकर हर घर का दरवाजा खटखटाना होगा.ये लोग हुए भाजपा में शामिल
सुधीर कुमार सिंह, प्रो. उमेश ठाकुर, बनारसी कामती, यमुना प्रसाद सिंह, मुकेश मुसहर, सोहन बेसरा, पप्पू राय, मधुर बैठा, सिकंदर, प्रफुल्लदेव राय, राजेश कुमार, सुनील यादव, राजेश सिंह, सुकू पासवान, पीएन पोद्दार, किशन तांती, सुबोध भगत, नीरज शर्मा, विनोद राय, प्यारेलाल पोद्दार पार्टी में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/big-relief-to-rahul-gandhi-jharkhand-high-court-bans-order-for-physical-appearance/">राहुलगांधी को बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने सशरीर हाजिर होने के आदेश पर लगाई रोक [wpse_comments_template]
Leave a Comment