Search

आयकर राजपत्रित संघ के अशोक प्रसाद बने अध्यक्ष, महेश कुमार महासचिव

Ranchi : झारखंड-बिहार आयकर राजपत्रित कर्मचारी संघ (ITGOA) का द्विवार्षक चुनाव संपन्न हो गया. महेश कुमार को में निर्वचित घोषित किया गया है. अध्यक्ष पद पर अशोक प्रसाद व महासचिव पद पर महेश कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. चुनाव में झारखंड व बिहार स्थित आयकर कार्यालयों में 14 और 15 मई को संघ के सदस्यों ने वोट डाला था. इसके बाद बैलट पेपर पटना स्थित मुख्यालय पहुंचाया गया. वोटों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई. अलख निरंजन चौधरी उपाध्यक्ष (बिहार), प्रबोध किंडू उपाध्यक्ष (झारखंड)  व आरपी सिंह अतिरिक्त महासचिव चुने गये हैं.
Follow us on WhatsApp