Search

कुंबले की महान विरासत के सच्चे हकदार हैं अश्विन

Anand Kumar टूटते विकेट पर पड़ कर घूमती गेंद जब फनियल सांप की तरह लपलपा कर फुफकारे, तो वहां यकीकन रवि">http://@ashwinravi99">रवि

अश्विन  ही होंगे. वार्न,">https://en.wikipedia.org/wiki/Shane_Warne">वार्न,

कुंबले और मुरलीधरन के खेल को अलविदा कहने के बाद अगर कोई स्पिनर मुफीद विकेट पर इस दर्जे तक खतरनाक हो सकता है, तो वह अश्विन ही हैं. शेन वार्न शीशे जैसी चिकनी पिच पर भी अपनी गेंद को कई-कई फुट तक घुमा सकते थे. मुथैया मुरलीधरन दुनिया की हर कोने में गेंदों को अपनी धुन पर मनचाहा नचाते थे, लेकिन स्पिन की दुनिया में अगर किसी की गेंद से बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी कांपता था, तो वह थे अनिल">https://en.wikipedia.org/wiki/Anil_Kumble">अनिल

कुंबले. इस चश्माधारी इंजीनियर को पिच से वह ‘बाइट’  मिलती थी, जो सांप के काटे से ज्यादा खतरनाक थी. सांप का काटा तो पानी मांग भी लेता है, मगर कुंबले तो  ऐसे अजगर थे, जिसका खौफ बल्लेबाज की आत्मा तक को जकड़ लेता था और हर सांस के साथ वह जकड़ और मजबूत होती जाती थी. 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेकर विश्व के सफलतम गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर काबिज कुंबले का अगर कोई सच्चा वारिस है, तो वह रविचंद्रन अश्विन ही हैं. 76 टेस्ट मैचों की 141 पारियों में यह लंबोतरा ऑफस्पिनर 25.26 की रन प्रति विकेट की औसत से 391 विकेट ले चुका है. उसका स्ट्राइक रेट 53.63 है. अश्विन ने 7 बार एक पारी में 10 विकेट चटकाने का कारनामा दिखाया है. 29 बार उसने पारी में 5 विकेट लिये हैं, जिसमें इंग्लैंड के साथ खेली जा रही मौजूदा सिरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी भी शामिल है. कुंबले का रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 29.65 की औसत से 619 विकेट चटकाये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 65.9 रहा जबकि उन्होंने 8 बार पारी में 8 विकेट चटकाये जबकि 35 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. कुंबले के नाम एक पारी में 10 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने 1998-99 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. आंकड़ों के लिहाज से देखें, तो अश्विन कुंबले पर भारी पड़ते हैं. अश्विन का स्ट्राइक रेट 53.63 है, यानी पर एक विकेट के लिए कुंबले (65.9) से 12 गेंदे कम लेते हैं. अश्विन एक विकेट के लिए 53.63 खर्चते हैं, जबकि कुंबले (29.65) ज्यादा खर्चीले रहे हैं. कुंबले ने 236 पारियों में 8 बार 10 विकेट लिये हैं, वहीं अश्विन 141 पारी में 7 बार यह कारनामा कर चुके हैं. 29 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं, जो कि अनिल कुंबले के 35 बार 5 विकेट से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं बल्लेबाजी में भी अश्विन कुंबले पर बीस दिखते हैं. कुंबले के नाम सिर्फ 1 टेस्ट शतक दर्ज है, जबकि अश्विन ने सोमवार को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाकर अपना पांचवा टेस्ट शतक पूरा किया. दोनों के नाम 5-5 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं. कुंबले को टीम इंडिया ने शायद ही कभी नजरअंदाज किया हो, लेकिन शानदार रिकॉर्ड रखनेवाले अश्विन हाल के दिनों में काफी नजरअंदाज किया गया है. वर्ष 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया और फिर कैरेबियाई दौरे पर बेंच पर बिठा दिया गया. तब अश्विन ने कहा भी था कि या तो मुझे मैच में पांच विकेट लेने होंगे या मैं ड्रॉप कर दिया जाऊंगा. लेकिन मैं नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे सकता. यही वह जज्बा है, जो चेन्नई के इस गेंदबाज को दुनिया का सफलतम वर्तमान स्पिनर बनाता है. फिलहाल अश्विन एक ही टेस्ट में शतक बनाने के साथ 10 विकेट लेने का दुर्लभ कारनामा दिखाने की दहलीज पर हैं. महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 1980 में भारत के खिलाफ मुंबई में पहली बार यह कारनामा किया था. उनके बाद इमरान खान ने 183 में भारत के ही विरुद्ध फैसलाबाद में और बांग्लादेश के शाकिब-उल-हसन ने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा दोहराया. अश्विन ऐसा करनेवाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल करने से महज 4 विकेट दूर हैं. इतनी उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद इस शालीन मैच विनर को उतनी अहमियत और सम्मान नहीं मिला, जितना कुछ टेस्ट और टी-20 मैच खेल कर पांड्या, जाडेजा और पंत जैसे खिलाड़ियों को मिल गया है. लेकिन मेहनती अश्विन का सफर अभी जारी है. 34 साल के इस फिरकी गेंदबाद में अभी कम से कम 4-5 साल का क्रिकेट बचा है. अगर वह अपनी फिटनेस और फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं, तो कौन जाने एक दिन वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp