Lucknow : ASI की टीम आज शनिवार को भी संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची. ASI की टीम ने सर्वे का काम शुरू कर दिया.बता दें कि ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मंदिर में मौजूद हैं. यूपी के संभल जिले के मुस्लिम बहुल इलाके में सनातन धर्म के लगातार सबूत मिल रहे हैं. लगातार.इन को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार आज सर्वे कार्य कृष्ण कूप में किया जा रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh | A team from the State Archeological Survey of India (ASI) carry out a survey at Kalki Vishnu temple, in Sambhal pic.twitter.com/T7BAXXjpaO
— ANI (@ANI) December 21, 2024
कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से 500 मीटर दूर है
यह स्थान कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है. कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर दूर है. कृष्ण कूप को चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है.
इससे पहले कल शुक्रवार को ASI की टीम ने पांच तीर्थ और 19 कूपों कुल मिला कर 24 जगहों का सर्वे किया था. आज जिस कृष्ण कूप का सर्वेक्षण किया जा रहा है, वह कल्कि मंदिर के पास है.
कार्तिक महादेव मंदिर 46 साल बाद 14 दिसंबर को खोला गया
मंदिर के गेट पर एक बोर्ड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिखा दर्ज है. 2021 में सीएम योगी यहां आये थे. भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग ने शुक्रवार को कार्तिक महादेव मंदिर सहित अन्य कई जगहों पर सर्वेक्षण किया था. कार्तिक महादेव मंदिर 46 साल बाद 14 दिसंबर को खोला गया है. मंदिर 1978 के दंगे के बाद से बंद था. सर्वे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इस संबंध में संभल के डीएम ने कहा है कि किसी दरगाह या मस्जिद का सर्वेक्षण नहीं किया जा रहा है.