Search

एशिया कप 2025 : फाइनल मुकाबला 28  को, भारत-पाक में होगी भिड़ंत

Lagatar Desk:  एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी फाइनल में भिड़ेंगे.

 

बांग्लादेश को 11 रन से शिकस्त दी 

दरअसल, सुपर-4 चरण के 17वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 11 रनों से जीत दर्ज की. 

 

पाक ने  20 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाये 135 रन 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए. मोहम्मद हारिस (31 रन, 23 गेंद), मोहम्मद नवाज (25 रन, 15 गेंद) और सलमान अली आगा (19 रन) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया. 

 

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने तीन विकेट झटके. जबकि रिशाद हुसैन और महेदी हसन ने दो-दो विकेट लिए.


बांग्लादेश 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाया 

बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सका. शमीम हुसैन ने 30 रन की पारी खेली. जबकि सैफ हसन (18), नुरुल हसन (16) और रिशाद हुसैन (नाबाद 16) ने कुछ देर तक संघर्ष किया.


पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. सैम अयूब को दो और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला.

 

क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक मुक़ाबला 

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई, जहां 28 सितंबर को दुबई में उसका सामना भारत से होगा. यह महामुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का बड़ा मौका साबित होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp