Search

एशिया कप 2025 : भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया

New Delhi : वर्ल्ड चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले दुबई में खेले गए पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है, लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाले भारत ने 13.1 ओवर में, यानी 79 गेंदों में यूएई को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंद) में टारगेट हासिल कर लिया.

 

अभिषेक शर्मा के गगनचुंबी छक्के के शुरू हुई यह चेज 5वें ओवर में शुभमन गिल के चौके के साथ पूरी हुई. भारतीय बैटर्स ने 46 रन बाउंड्री के जरिए बनाए. यूएई की पारी में 7 रन देकर 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

 

यूएई  के ओपनर्स आलिशान शराफु (22 रन) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन) ने पहले विकेट की पार्टनरशिप में 26 रन जोड़ लिए थे. लगा कि टीम भारत को ठीक-ठाक टारगेट दे सकती है. लेकिन बुमराह की गेंद पर शराफु के बोल्ड होने के बाद यूएई के लिए कुछ भी अच्छा नहीं बीता.

 

टीम ने अगले 31 रन जोड़ने में सभी 10 विकेट गंवा दिए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला. यूएई के लिए दोनों ओपनर्स को छोड़ कोई भी अन्य बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सका.


यूएई की पारी में कुलदीप यादव का एक ओवर गेंम चेंजर साबित हुए. उन्होंने पारी के 9वें ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप ने पहली बॉल पर राहुल चोपड़ा (3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. फिर चौथी बॉल पर कप्तान मुहम्मद वसीम को LBW कर दिया. इतना ही नहीं, आखिरी बॉल पर हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया.

 

58 रन के चेज में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. अभिषेक ने नई बॉल से पहला ओवर डालने आए हैदर अली की पहली बॉल पर खड़े-खड़े छक्का लगाया और दूसरी बॉल को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचाया.

 

दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और मोहम्मद राहिद की दूसरी बॉल पर चौका और छठी बॉल पर छक्का लगाया. तीसरे ओवर में अभिषेक ने लगातार दो बॉल पर एक चौका और एक छक्का लगाया.

 

हालांकि, वे चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का मारकर आउट हुए, फिर कप्तान सूर्या ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया. 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिल ने चौका लगाकर भारतीय टीम को 9 विकेट की जीत दिला दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp