Lagatar Desk : टीम इंडिया ने एक बार फिर एशिया कप का ताज अपने नाम कर लिया. रविवार (28 सितंबर) को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
भारत ने टूर्नामेंट में तीसरी बार पाक को धूल चटाई
इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ एशिया कप का 9वां खिताब जीता, बल्कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत भी दर्ज की. खास बात यह रही कि यह एशिया कप का भारत–पाकिस्तान के बीच पहला फाइनल मुकाबला था, जिसे भारत ने अपने नाम कर इतिहास रच दिया.
पीएम ने जीत पर क्रिकेटर्स को बधाई दी
जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है- भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई.
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत, फिर ढह गया पूरा टॉप ऑर्डर
फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही. ओपनर साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने मिलकर 100 से ज़्यादा रन बनाए.
फरहान ने खासतौर पर आक्रामक अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. लेकिन पाकिस्तान की ये बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं पाई.
13वें ओवर में कुलदीप यादव ने साइम अयूब का विकेट चटकाकर भारत को पहली बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद कुलदीप ने महज 1 रन देकर 3 और विकेट झटक लिए और पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
नतीजा यह हुआ कि एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही पाकिस्तानी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से कुलदीप ने 4 विकेट, जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए.
शुरुआती झटकों के बाद तिलक वर्मा ने संभाली पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही. सिर्फ 20 रन तक आते-आते भारत ने अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए.
इस मुश्किल वक्त में संजू सैमसन (22 रन) और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और 57 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मैच में वापस लाया.
सैमसन के आउट होने के बाद तिलक को शिवम दुबे (32 रन) का साथ मिला. दोनों ने मिलकर सिर्फ 40 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाने में मदद की. तिलक ने नाबाद 69 रन की पारी खेली.
आखिरी ओवर में तय हुई जीत
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे आउट हुए, तब भारत को आखिरी 6 गेंदों में 10 रन की ज़रूरत थी. इसके बाद तिलक ने हारिस रऊफ की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और जीत लगभग पक्की कर दी.
फिर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment