दशुन शनाका और मो. नबी मैच के लिए तैयार
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के ओपनिंग मैच के लिए दोनों ही टीमों के कप्तान दशुन शनाका और मोहम्मद नबी पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी और पहला मुकाबला जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे भी पढ़ें-नीरज">https://lagatar.in/neeraj-chopra-created-history-by-winning-the-diamond-league-title/">नीरजचोपड़ा ने डायमंड लीग का खिताब जीतकर रचा इतिहास
alt="" width="600" height="400" />
16 दिन में 13 मैच खेले जाएंगे
इस टूर्नामेंट में 16 दिन के अंदर 13 मैच खेले जाएंगे. पहले दोनों ग्रुप में टीमें दो-दो मैच खेलेंगी और सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी. इसके बाद सुपर चार के मुकाबले शुरू होंगे और यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. पहला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी में खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने अपने पिछले पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर श्रीलंका को अपने पिछले पांच में से चार में हार मिली है.6 साल के बाद एशिया कप का आयोजन
अगर क्वालिफायर हांगकांग को छोड़ दें तो बाकी पांच टीमें सात बार की चैंपियन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश खास दिन प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने में सक्षम हैं. छह साल के बाद यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में हो रहा है. पहले इसका आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन आर्थिक संकट के चलते उसने मेजबानी से हाथ पीछे खींच लिए थे. बेशक, यूएई में हालात वैसे नहीं होंगे जैसे अक्तूबर-नवंबर में टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं लेकिन हुए टीमों के पास इस प्रारूप में अपनी तैयारियों का जायजा लेने और टीम संयोजन तय करने का भी मौका होगा. ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फिर टी-20 की अनिश्चितता इसके रोमांच को और परवान चढ़ाएगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-success-comes-from-hard-work-dont-nurture-ego-after-that-narsaria/">धनबाद: कठिन परिश्रम से मिलती है सफलता, इसके बाद अहंकार न पालें- नरसरिया
alt="" width="600" height="350" />

Leave a Comment