श्रीलंका ने हार का क्रम तोड़ा
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप में पिछले 6 साल से चला आ रहा अपना लगातार हार का क्रम भी तोड़ दिया. श्रीलंका ने आखिरी बार साल 2016 में यूएई के खिलाफ एशिया कप मैच जीता था. इसके बाद उसे लगातार 6 मैच में हार मिली है. सुपर 4 में चौथी टीम का फैसला अब पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शुक्रवार को होने वाले आखिरी ग्रुप मैच से होगा. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-flood-havoc-in-bhagalpur-four-dead/">बिहार: भागलपुर में बाढ़ का कहर, चार लोगों की मौत
alt="" width="600" height="400" />
असीथा जीत के हीरो, नो बॉल पर जीत
हर कोई बांग्लादेश की जीत तय मान रहा था, लेकिन पिच पर आए असीथा फर्नांडो ने कुछ और ही बात सोच रखी थी. अपना डेब्यू मैच खेल रहे असीथा ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाकर दिखा दिया कि उनके इरादे क्या हैं. अब 6 गेंद में 8 रन की जरूरत थी. आखिरी ओवर फेंकने के लिए मेहदी हसन आए. थिकासाना ने लेगबाई पर एक रन लेकर स्ट्राइक असीथा को दे दी. असीथा ने अगली गेंद को वन बाउंस बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. अब 4 गेंद में 3 रन की जरूरत थी. जीत श्रीलंका के खाते में तय हो चुकी थी. मेहदी हसन की अगली गेंद पर असीथा ने आसानी से 2 रन भागकर बनाए. तभी अंपायर ने बताया कि ये नो बॉल थी. इसके साथ ही श्रीलंका मैच जीत गया. हालांकि नो बॉल होने के कारण ये गेंद रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं होगा यानी श्रीलंका की जीत 19.3 ओवर के बजाय 19.2 ओवर में ही दर्ज की जाएगी. असीथा ने 3 गेंद में नॉटआउट 10 रन बनाए.जीत के बाद श्रीलंकाई कप्तान का नागिन डांस
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने जीत के बाद नागिन डांस किया. ये चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि पहले एक महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया था. श्रीलंका के लिए कुशल मैंडिस और पाथुम निसांका की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. निसांका ने 20 रन बनाए. हालांकि इसके बाद मध्यक्रम ढह गया और श्रीलंका के 4 विकेट 77 रन पर ही गिर गए. इसके बावजूद एक छोर पर मैंडिस (37 गेंद में 4 चौके व 3 छक्के से 60 रन) डटे रहे. दूसरे छोर पर उन्हें कप्तान दासुन शनाका का साथ मिला. शनाका ने 33 गेंद में 45 रन बनाए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 34 गेंद में 54 रन जोड़ दिए. यहां तय हो गया था कि कुछ उल्टा-सीधा नहीं हुआ तो मैच श्रीलंका ही जीतने जा रही है. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-said-gdp-grew-by-3-percent-in-3-years-not-economy-modi-government-resetting-opposition-governments/">कांग्रेसका हल्ला बोल, कहा, 3 साल में GDP 3 फीसदी बढ़ी, इकॉनमी नहीं, विपक्ष की सरकारों को रीसेट कर रही मोदी सरकार
alt="" width="600" height="400" />

Leave a Comment