एशिया कप : भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 228 रनों से हराया

Sports Desk : एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला शुरू हुआ. बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका. 24.1 ओवर ही भारत खेल सकी. रिजर्व डे सोमवार को मैच 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ. भारत ने 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने निर्धारित 50 ओवर में केएल राहुल के नाबाद 111 और विराट कोहली के नाबाद 122 रनों की पारी के दम पर 356 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. लगातार विकेट गिरते रहे. फकर जमान 27 रन, इमाम उल हम 9 रन, बाबर आजम 10 रन, मो. रिजवान 2 रन, अघा सलमान 23 रन, शदाब खान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पाकिस्तान की पूरी टीम 128 पर पवेलियन लौट गई. भारत ने यह मुकाबला 228 रनों से जीत लिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं बुमराह को एक, शार्दुल ठाकुर को एक और हार्दिक पंड्या को एक विकेट मिला. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58 रन बनाए. केएल राहुल ने नाबाद 111 और विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली.
Leave a Comment