हांगकांग को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. दुबई के शारजाह में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम शुरूआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान बाबर दूसरे ओवर के आखिरी गेंद पर सस्ते में चलते बने. फिर रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान ने अपने अपने कंधों पर ली और फखर जमां के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जमां ने 41 गेंद पर 53 रन और रिजवान ने 57 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली. फखर जामां के आउट होने के बाद आखिरी के ओवरों में खुशदिल शाह बैटिंग करने उतरे पाकिस्तान के प्रशंसकों को खुश कर दिया. उन्होंने 15 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिसान ने 193 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसे भी पढ़ें–एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-sri-lanka-afghanistan-match-in-super-4-today-match-from-7-30-pm/">एशियाकप: सुपर 4 में आज श्रीलंका-अफगानिस्तान का मुकाबला, शाम साढ़े सात बजे से मैच
alt="" width="600" height="350" />
38 रनों पर ढेर हुई हांगकांग की टीम
हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने बेहद ही निराशानजनक प्रदर्शन किया और कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. पूरी हांगकांग की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 10.4 ओवर बैटिंग करते हुए 38 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान ने हांगकांग से मुकाबला 155 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.सुपर 4 में पहुंची पाकिस्तान की टीम
हांगकांग का 38 रनों पर सिमटना पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे कम स्कोर हैं. वहीं, रनों के लिहाज से पाकिस्तान दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. इस तरह पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंच गई. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जायेगा. लोगों को एक बार फिर मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें–हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-lawyer-rajiv-kumar-accused-of-compromise-in-pil-regarding-ss-fund-complaint-to-bci-and-state-bar-council/">हाईकोर्टके वकील राजीव कुमार पर SS फंड को लेकर PIL में समझौते का आरोप, BCI और स्टेट बार काउंसिल से शिकायत
alt="" width="600" height="350" />

Leave a Comment