- टीम इंडिया ने एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
- नकवी के ट्रॉफी अपने साथ होटल ले जाने पर विवाद
- ट्रॉफी विवाद पर BCCI करेगी ICC से शिकायत
Lagatar Desk : एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. लेकिन जीत के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई.
दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नियमों के मुताबिक, विजेता टीम को ट्रॉफी देने का अधिकार ACC अध्यक्ष को होता है. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों और बोर्ड (BCCI) को इस पर आपत्ति थी.
नकवी पाक के मंत्री भी हैं, इसलिए टीम इंडिया को आपत्ति
मोहसिन नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष ही नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर (गृहमंत्री) भी हैं. भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते तनावपूर्ण हैं और इसी कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तानी मंत्री से ट्रॉफी लेने में असहजता जताई.
BCCI ने पहले ही ACC से अनुरोध किया था कि ट्रॉफी मोहसिन नकवी की बजाय अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के हाथों दी जाए. लेकिन नकवी ने इस अनुरोध को दरकिनार कर दिया और ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए, जिससे विवाद और गहरा गया.
BCCI to lodge a “very strong protest” at the November ICC meeting against ACC chief Mohsin Naqvi, who walked away with the Asia Cup trophy after Team India refused to accept it from him in Dubai. pic.twitter.com/BJdSFNbFp2
— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 29, 2025
इस पर बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ रहा है. ऐसे में हम उस देश के किसी नेता से ट्रॉफी कैसे ले सकते हैं, जो भारक के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करे. इसी वजह से हमने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
मोहसिन नकवी के ट्रॉफी होटल ले जाने पर सैकिया ने कहा कि हमने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, इसका ये मतलब नहीं है कि वो ट्रॉफी और मेडल लेकर अपने होटल के कमरे में चले जाएं. ये बिल्कुल गलत और हैरान करने वाला है.
BCCI की नाराजगी और चेतावनी
BCCI सचिव ने कहा कि उम्मीद है कि मोहसिन नकवी समझदारी दिखाएंगे और ट्रॉफी जल्द ही भारतीय टीम को सौंप देंगे. इससे कम से कम कुछ नैतिकता तो दिखेगी. उन्होंने कहा कि वो नकवी के इस व्यवहार के खिलाफ पुरस्कार वितरण समारोह में कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.
देवजीत सैकिया ने यह भी चेतावनी दी कि अगर फिर भी नकवी नहीं मानते हैं, तो वो ICC की नवंबर में दुबई में होने वाली कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाएंगे.
BCCI के बयान से साफ हो गया कि उसने ACC को भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुंच सकता है.
BCCI to lodge a “very strong protest” at the November ICC meeting against ACC chief Mohsin Naqvi, who walked away with the Asia Cup trophy after Team India refused to accept it from him in Dubai. pic.twitter.com/BJdSFNbFp2
— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 29, 2025
टीम इंडिया ने विकेट से पाक को दी करारी शिकस्त
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए. जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली. यानी रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment