Adityapur : सात अगस्त को होने जा रहे लघु उद्योगों के संगठन एसिया के चुनाव के लिए नामांकन का शनिवार को आखिरी दिन था. नामांकन के साथ ही यह तय हो गया है कि अब केवल अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव कराने होंगे. हालांकि उसके लिए भी नामांकन वापसी की तिथि 3 अगस्त का इंतजार करना होगा. बाकी सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है.
कार्यकारिणी सदस्य में 16 पद के लिए 19 दावेदार
ट्रस्टी पद के लिए एकमात्र परचा एसएन ठाकुर ने भरा. उनका फिर से ट्रस्टी बनना तय है. वहीं महासचिव पद के लिए दशरथ उपाध्याय एकमात्र उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही चार उपाध्यक्ष पद के लिए चार ही उम्मीदवार, चार सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार, एक कोषाध्यक्ष पद के लिए एक उम्मीदवार हैं. वहीं 16 कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 उम्मीदवारों ने परचे भरे हैं. गौरतलब है कि वर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल का तीन कार्यकाल पूरा हो चुका है, एसिया के संविधान के अनुसार तीन टर्म से अधिक बार कोई अध्यक्ष नहीं बन सकता है, इसलिए उन्होंने इस बार अपनी दावेदारी नहीं की है.
कोषाध्यक्ष, सचिव दोहराएंगे कार्यकाल
एसिया में इस बाद जिन पदों पर कार्यकाल दोहराया जाएगा उनमें ट्रस्टी एसएन ठाकुर के अलावा, कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, सचिव पद में दीव्यांशु सिन्हा शामिल हैं. इसके अलावा कार्यकारी सदस्य पद पर चार पुराने सदस्यों ने नामांकन किया है, इनमें आशीष अग्रवाल, देवांग गांधी, प्रदीप जैन, चतुर्भुज केडिया शामिल हैं. यदि कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनाव नहीं होता है और तीन लोग अपना नाम वापस ले लेते हैं तो ये चारों भी निर्विरोध अपना कार्यकाल दोहराएंगे. दीपक डोकानिया ने उपाध्यक्ष पद के साथ-साथ कार्यकारी सदस्य में भी अपना नामांकन भरा है.
किस पद पर कौन दावेदार
अध्यक्ष: एक पद
राजीव रंजन-हिन्दुस्तान प्रिसिज़न मशीन टूल्स
संतोष खेतान-खेतान उद्योग
उपाध्यक्ष: चार पद
दीपक डोकानिया-मेटलकास्ट प्राइवेट लिमिटेड
सुधीर कुमार सिंह-स्टील सिटी कास्टिंग
संतोख सिंह संधु-ट्यूबस प्राइवेट लिमिटेड
के मुरलीधरन-सीयो टायर्स प्राइवेट लिमिटेड
महासचिव: एक पद
दशरथ उपाध्याय-हिरन्य उद्योग
सचिव: चार पद
मंदीप सिंह-तर्जित फाउंड्री
अशोक कुमार गुप्ता-पावर ड्राइव इंडिया
दिव्यांशु सिन्हा-रिंबि ऑटो इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड
तापस कुमार साहु-हाईको इंजिनियर प्राइवेट लिमिटेड
कोषाध्यक्ष: एक पद
रतन लाल अग्रवाल-श्रीबालाजी इंटरप्राइज़ेज
कार्यकारिणी सदस्य: 16 पद
नमन अग्रवाल-अशोका स्काई मेटल प्राइवेट लिमिटेड
राजेश कुमार अग्रवाल-बाबा श्याम स्टील
सुबोध कुमार सिंह-आरएन इंफोसिस्टम
सुनील सिंह-कुंवर बिल्डर्स-मैन्युफ़ैक्चरर
पवन कुमार अग्रवाल-न्यू इंजीनियरिंग वर्क्स
विश्वनाथ हाजरा-राधाकृष्णा स्टील कं. प्रा. लि.
आशीष अग्रवाल-काली माटी प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड
रवि सरोगी-पम्मी इंटरप्राइज़ेज
रमेश कुमार खंडेलवाल-आरती उद्योग
देवांग गांधी-एम्पायर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड
सत्यजीत साहू-खरकई ऑटो प्राइवेट लिमिटेड
प्रदीप कुमार जैन-वनांचल इंटरप्राइजेज
हरजीत सिंह-सूरज ऑटो मोबाइल
दीपक डोकानिया-मेटलकास्ट प्राइवेट लिमिटेड
मनोज कुमार हरनाथका-भारत मल्लेबेल्स प्राइवेट लिमिटेड
चतुर्भुज केडिया- केलिया अलम एंड कैमिकल्स
पिंकेश माहेश्वरी-गंजन ओर्ज़ प्राइवेट लिमिटेड
स्वप्न कुमार मजुमदार-बीडी इंडस्ट्रीज़
युगल किशोर-वरुण इंटरप्राइज़ेज.