Search

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी : रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 के अंतर से पराजित किया

New delhi :  एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने शुक्रवार को बड़ी जीत दर्ज की. उसने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 के अंतर पराजित कर दिया.  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह ने चौथे क्वार्टर में टीम इंडिया के लिए तीसरा गोल दागकर भारत की जीत को पक्का कर दिया. एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के इस महामुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की ओर अपने कदम आगे बढ़ा दिया है. भारतीय टीम के उप-कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में दो गोल किये. पहला आठवें मिनट और दूसरा 53वें मिनट में किया. दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर के मार्फत से किये गये. जबकि आकाशदीप सिंह ने मैच के 42वें मिनट में गोल दागा. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ एक गोल किया गया  जिसे  जुनैद मंजूर ने खेल  के 45वें मिनट में किया. मालूम हो कि बांग्लादेश में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की  यह दूसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9-0 से हराया था. जबकि पाकिस्तान का पहला मुकाबला जापान से ड्रा रहा था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp