Lagatar Desk : भारत की स्टार शूटर और दो बार की ओलंपिक विजेता मनु भाकर ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने कजाकिस्तान के श्यामकेंट में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को एक और पदक दिलाया है.
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है. फाइनल राउंड में मनु ने 219.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
चीन की कियानके मा ने 243.2 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.जबकि दक्षिण कोरिया की जिं यांग को 241.6 अंक के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
STORY | Manu Bhaker wins 10m air pistol bronze at Asian Championship
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
READ | https://t.co/I3Znc8k0XA pic.twitter.com/gXX17g8eOd
टीम स्पर्धा में भी भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया
भारत को टीम स्पर्धा में भी सफलता मिली है. मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की जोड़ी ने 1730 अंक जुटाए और भारत की झोली में कांस्य पदक डाला. भारतीय टीम सिर्फ एक अंक से कोरिया (1731) से पीछे रही, जिसने रजत पदक जीता. वहीं चीन की टीम ने 1740 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
क्वालिफिकेशन में भी मनु ने दिखाया दम
मनु ने फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफिकेशन राउंड में 583 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. हालांकि सुरुचि सिंह और पलक गुलिया क्वालिफिकेशन राउंड पार नहीं कर पाईं थी. वहीं चीन की कियानक्सुन याओ 584 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment