Ranchi: झारखंड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारी शिवेंद्र दुबे,उदय साहू,डॉ कविता सिंह आगामी एशियन वुशु चैंपियनशिप के ऑब्जर्वर होंगे. 14 से 21 अगस्त तक मकाऊ में हाेने वाले एशियन जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए इन्हें ऑब्जर्वर बनाया गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सदस्यीय भारतीय वुशु टीम रवाना हो चुकी है. बता दें कि शिवेंद्र और उदय इसके पूर्व की आयोजित के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऑब्जर्वर के रूप में शामिल हो चुके हैं. झारखंड वुशु एसोसिएशन के इन तीनों पदाधिकारियों के ऑब्जर्वर नियुक्त किये जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों डॉ प्रदीप वर्मा,मिथलेश साहू,डॉ उदय साहू,शशिकांत पांडे, गोकुलानंद मिश्र,रज़ि अहमद,रत्नेश कुमार,दीपक गोप, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी,शैलेन्द्र दुबे,शैलेन्द्र कुमार,अमासी बरला,सुशांति टोपनो, बिमला टोप्पो ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में नीरा यादव बोलीं- आप जिस पद पर हैं अपने फर्ज का निर्वहन ईमानदारी से करें
Leave a Reply